Previous
Next

Apply for Certificate

Download Certificate

Membership Registration

Welcome To Amar Yoga & Naturopathy Institute

अखिल भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद,

योगा एण्ड नेचरोपैथी चिकित्सा पद्धति

की उपयोगिता विश्व भर में मान्य महोदय,आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि वर्तमान में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की जीवन शैली में उपयोगिता विश्व भर में मान्य है, जो दिनाे-दिन बढ़ती जा रही है। इसी उपादेयता को ध्यान में रखते हुये अखिल भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद्,  B.N.Y.S./ D.N.Y.S./ B.N.Y.S./ M.D./ D.Y.T.T./ D.Y.Sc./ D.Y.Th./ PG D.Y./ D.Y.Psy./ N.D./ 
 
(Distance Education) के माध्यम से संचालित कर रही है। परिषद् ने प्रशिक्षण एवं प्रैक्टीकल टेनिंग की व्यवस्था की है। यह सभी कोर्स चिकित्सा व्यवसाय एवं ज्ञान में सहायक है।
परिषद् से रजिस्टर्ड स्नातक भारत व विदेशो में नौकरी कर रहे है। अखिल भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद् अनुभवी एवं अप्रशिक्षित चिकित्सकों को सही ज्ञानवर्धन हेतु प्रशिक्षण देती है। ऐसे प्रशिक्षित चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करा रहे है। परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा कोर्सो का संचालन परीक्षा केन्द्रो (Examination Study Center) के माध्यम से कर रही है । जिनकी उपयोगिता विश्व स्तर पर है। मान्यता -परीक्षा उत्तीर्ण स्नातकों को मान्यता की फाइल परीक्षाफल के साथ दी जाती है। भारत सरकार/प्रदेश सरकार की मान्यतानुसार उत्तीर्ण स्नातक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्साभ्यास (प्रैक्टिस) कर सकता है। नियमानुसार किसी भी चिकित्सा पद्धति के अन्तर्गत चिकित्साभ्यास करने से पूर्व सक्षम स्तर से पंजीयन होना आवश्यक है। भारत में अनेकों संस्थायें (B.N.Y.S./ D.N.Y.S./ N.D./ M.D.) कोर्स करा रही है। लेकिन कोई संस्था रजिस्ट्रेशन नही कराती है। इसलिये कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद चिकित्साभ्यास नही कर पाते है। ‘‘संविधान के अनुसार अखिल भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद्’’ रजिस्ट्रेशन के लिये अधिकृत है। इस लिये प्रवेश लेने से पहले यह जानकारी अवश्य कर लें कि कोर्स उत्तीर्ण के बाद रजिस्ट्रेशन कहां से होगा। बिना रजिस्ट्रेशन चिकित्सा व्यवसाय करना कानूनन अपराध है।
 
रजिस्ट्रेशन – B.N.Y.S./ D.N.Y.S/ .N.D./ उत्तीर्ण स्नातक का चिकित्साभ्यास (प्रैक्टिस) हेतु रजिस्ट्रेशन अखिल भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, से कराया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद परीक्षार्थी को अंकपत्र/प्रमाण-पत्र ‘‘अखिल भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद’’ द्वारा प्रदान किया जाता है।
 
परीक्षाओं का माध्यम (Study Exam Medium) हिन्दी (Hindi)/ अंग्रेजी (English) होगा। परीक्षायें – अप्रैल/मई में होती है, जिसकी सूचना परीक्षार्थी को दी जाती है।
सामान्य नियम – निश्चित सफलता हेतु परीक्षा हमारे द्वारा संसूचित केन्द्र पर देनी होगी। परीक्षार्थियों को प्रत्यक्ष कर्माभ्यास प्रैक्टिकलद्ध परीक्षा संसूचित व्यवस्थानुसार देनी होगी। 
 
सम्पूर्ण वाद – विवाद का निर्णय लखनउ कोर्ट में होगा।
पत्र व्यवहार हमेशा हिन्दी में करें
 
|| स्वस्थ्य रहने के लिये योगा एवं नेचरोपैथी चिकित्सा पद्धति अपनायें ||
 
संचालक
अमर योग एवं नेचुरोपैथी इंस्टिट्यूट